लखनऊ: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि अदालत के फ़ैसले या बातचीत से ही राम मंदिर बन सकता है. इसके इलावा भी उन्होंने कई मुद्दों पर बात रखी. उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार के भाजपा से हाथ मिला लेने और महागठबंधन तोड़ने के सवाल पर कहा कि हमने किसी गठबंधन को नहीं तोड़ा है नीतीश जी ख़ुद महागठबंधन से अलग हुए हैं.
इसके इलावा एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सपा नेता शिवपाल यादव से उनके भाजपा में आने को लेकर कोई बातचीत नहीं हो रही है.
“पनामा लीक्स” के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें भाजपा का कोई नेता शामिल नहीं हैं.