नई दिल्ली (1 सितंबर): पेट्रोल-डीजल पर अभी तक लगभग 7 रुपये की मंहगाई से उपभोक्ता उबरे नहीं थे कि अचानक रसोई गैस के दामों में आग सी लग गई है। रसोई गैस का सिलिंडर 73 रुपये 50 पैसे से महंगा हो गया है। ये कीमतें रात से ही लागू हो गयीं हैं। अब घरेलू सिलिंडर की कीमत 597 रुपये 50
पैसे हो गयी है।