पीओके खाली कराने से पहले घर की आग बुझाएं: उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली
मिल्लत टाइम्स/एबीपी न्यूज़
२०/०८ २०१६
नई दिल्ली: आज कश्मीर मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. उमर ने कहा कि अगर पीओके खाली कराना चाहते हैं तो पहले अपने घर की आग बुझाएं.
आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीओके को भारत का हिस्सा बताया था. पीएम मोदी ने कहा था कि सिर्फ कश्मीर ही नहीं, पीओके भी भारत का ही हिस्सा है.
उमर ने कहा, “कश्मीर के मौजूदा हालात के लिए महबूबा मुफ्ती जिम्मेदार है. हुकूमत फेल हो गई है. प्रशासन अराजक हो गया है. मौजूदा हालात को मानवीय तरीके से डील करना चाहिए.”
उमर ने कहा, ”बुरहान वानी की मौत के बाद जो फौरी आग लगी उसका जिम्मेदार पाकिस्तान नहीं हम खुद हैं. हां ये जरूर है पाकिस्तान ने उस आग में पेट्रोल डालने का काम किया.”
If you would like to improve your experience simply keep visiting this site and be updated with the most up-to-date gossip posted here.
Interested in more information. How can I contact you?
When some one searches for his required thing, therefore he/she wants to be available that in detail, thus that thing is maintained over here.