केजरीवाल ने की सुषमा के भाषण की तारीफ, विश्वास ने कहा भारतीय सिंहनी

मिल्लत टाइम्स/हिंदुस्तान
नयी दिल्ली,
२७/०९/२०१६
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर और आतंकवाद पर पाकिस्तान को करारा जवाब देने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तारीफ की है, वहीं आम आदमी पार्टी ने उनके भाषण को भारतीय गौरव की निर्भीक आवाज करार दिया है।
केजरीवाल ने कहा, सुषमा जी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के दृष्टिकोण को बखूबी रखा है। उन्हें बधाई।
आप नेता कुमार विश्वास ने उनके भाषण को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने पाकिस्तान के गलत प्रचार को अलग-थलग करने में इसे करारा जवाब बताया। उन्होंने स्वराज को भारतीय सिंहनी की संज्ञा दी।
सधे-गूँजते स्वर के पाक के लुँजपुँज पक्ष को #UNGA में तार-तार किया भारतीय सिंहनी @SushmaSwarajने.शरीफ़ नामधारी नवाज़ व राहिल लम्पटो सुनो अब