लखनऊ (5 अक्टूबर): उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने सूबे कानून व्यवस्था के हालात पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था के हालात को बेहतर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी राज्य में कानून-व्यवस्था के हालात में सुधार के लिए काम कर रहे हैं, जिसके परिणाम बाद सामने आएगें।
कानपुर में सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये राज्यपाल राम नाइक ने कहा कि कानून-व्यवस्था को लेकर जो मेरा नजरिया अखिलेश सरकार में था वो योगी सरकार में भी है। दोनों ही सरकारें मेरी हैं। मुझे लगता है कानून-व्यवस्था में सुधार की जरुरत है।
एक सवाल का जवाब देते हुए राम नाइक ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षित जीवन जीने का अधिकार है। महिलाओं को सुरक्षा देने का काम सरकार और समाज को करना चाहिए।
October 18, 2025