दिल्ली
मो0 कैसर सिद्दीकी, मिल्लत टाइम्स
दिल्ली के त्रिलोकपुरी ब्लाॅक 18/377 मे रहने वाली नाजमा के घर पर कुछ गैर मुस्लिम समाज ने आकर उन पर हमला कर दिया हमला करने वाले के नाम राजो एवं उनके पुत्र विशाल के साथ दो लोग और थे दिनांक 03/06/2017 की घटना है पुलिस थाना मे दिए गए एफआईआर दर्ज के बयान के ममुताबिक नाजमा पति जहाॅगीर हसन का कहना है कि मै 12 बजे दिन मे अपने बच्चो के साथ घर पर थी मै कुरआन पढने जा रही थी तभी राजो नाम कि महिला अपने हाथ मे सुअर का मांस लिए और उसके साथी छुरी के साथ मेरे घर आई और मुझे गालीया देने उसके बाद उसका पुत्र विशाल मुझे पिछे से पकड़कर मेरा कपरा फारने लगा और राजो अपने हाथ का सुअर का मांस मुझे जबरदस्ती खिलाने लगी जब मैने शोर मचाया तब कुछ लोग दौरे तब उसने मांस को मेरे घर मे ही फेंक दिया और अपने साथी के साथ भागने लगी भागते भागते उसने मुझे और मेरे पति को मारने की धमकी दे गई बताया जाता है की राजो पहले उसी गली मे रहती थी जिस गली मे नाजमा रहती है
लोगो द्वारा थाना का घेराव करने के बाद मयूर विहार थाना ने धारा 395A/354/452//506/34 के तहत कारवाई करते हुए दोष को गिरफ्तार कर लिया गया है

Discover more from Millat Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.