नई दिल्ली (23 अगस्त): बीती 19 तारीख को मुजफ्फरनगर में हुए ट्रेन हादसे के बाद एकबार फिर इटावा कानपुर के बीत कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बताया जाता है कि ट्रेन पाता स्टेशन से चल कर अछल्दा स्टेशन की बढ रही थी कि ट्रेक पर अचानक एक डंपर आ गया और ट्रेन उससे टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रेन के इंजन समेत 10 बोगियां पटरी से उतर गयीं। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल की ओर रवाना हो चुके थे। अभीतक इस दुर्घटना में दर्जनों यात्रियों के घायल होने की खबर है।
October 17, 2025