अब सीधे बिहार से जा पाएंगे विदेश बिहार मे बनेगी इंटरनैशनल एयरपोर्ट

बिहटा: मिल्लत टाइम्स : बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है. इसके लिए राज्य सरकार ने 270 करोड़ रुपए दिए हैं. गुरुवार को डीएम संजय अग्रवाल ने बिहटा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. डीएम ने बिहटा प्रखंड के विशम्भरपुर एवं कुतलुपुर मौजा में जमीन मालिकों से मुलाकात की.
डीएम संजय अग्रवाल ने बताया कि 10 दिनों के अन्दर सभी रैयतों के भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बिहटा अंचल के विशम्भरपुर मौजा में 373 रैयतों से 98.99 एकड़ एवं कुतलुपुर मौजा में 114 रैयतों से 27 एकड़ का अधिग्रहण होगा. जमीन मालिकों को एमवीआर का चार गुना मुआवजा मिलेगा. डीएम ने बताया कि सात दिनों के अन्दर रैयतों को भुगतान की कार्रवाई शुरू की गई है. भू-अर्जन की दैनिक समीक्षा की जाएगी. उन्होंने सीओ को जमीन मालिकों को शीघ्र एलपीसी जारी करने का निर्देश दिया. कलेक्ट्रेट के भू-अर्जन शाखा में विशेष सेल गठित करने के साथ-साथ रैयतों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी बना


Discover more from Millat Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Millat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading