अस्ताना: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पडोसी देश पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ ने समारोह में मुलाक़ात की,दोनों देशो के प्रधानमंत्री ने इस मुलाक़ात में एक दुसरे को शुभकामनाये दी है.पीएम मोदी ने शरीफ से उनकी सेहत का भी हाल जाना,बता दे ये नवाज़ शरीफ के हार्ट सर्जरी के बाद मोदी की पहली मुलाक़ात है.पीएम मोदी ने नवाज़ शरीफ की माँ और उनके परिवार के और सदस्यों का भी हाल पूछा है.
इससे पहले विदेश मंत्रायल के प्रवक्ता गोपाल बगले ने कहां था”हमारी पोजीशन पहले वाली है और नवाज़ शरीफ से मुलाक़ात का हमारी तरफ से कोई निमंत्र्ण नही दिया गया है” मंत्रायल ने कहा था दोनों देशो के नेताओ की मुलाक़ात का ना हमारी तरफ से और ना ही पाकिस्तान की तरफ से कोई प्रस्ताव है.बता दे मोदी और शरीफ अस्ताना SCO सम्मिट में पहुचे है.
Discover more from Millat Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.