उत्तर प्रदेश EVM पर फिर उठा सवाल प्रत्याशी को मिला 0 वोट जबकि उसके परिवार ने डाले 300 वोट

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव-EVM पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं,सहारनपुर की नूरबस्ती से निर्दलयी प्रत्याशी के पति को 0 वोट मिला है इस पर उन्होंने कहा,जो हमने खुद वोट दिया था वो कहां चला गया।
दरअसल मतगणना में प्रत्याशी शबाना को 0 वोट मिले हैं,जिसके बाद मीडिया के सामने प्रत्याशी ने EVM और इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठाते हुए कहा हमारे परिवार में करीब 300 लोग हैं उनके वोट ज़मीन खा गई या आसमान निगल गया।

इसके अलावा EVM में गड़बड़ी की शिकायतें लखनऊ कानपुर मेरठ में देखने को मिली है,लखनऊ की युवा प्रत्याशी अपूर्वा वर्मा ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
EVM में गड़बड़ी कोई नई बात नही इसके बिना चुनाव अधूरा है तमाम शिकायतों के बावजूद चुनाव आयोग कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा ऐसे हालात में निष्पक्ष चुनाव कराने की ज़िम्मेदारी का बीड़ा कौन उठाएगा।


Discover more from Millat Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Millat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading