गुजरात
मिल्लत टाइम्स
आज 8 अगस्त, 2017 मंगल के दिन गुजरात से राज्यसभा की 3 सीट के लिये चुनाव होगा जिसकी सारी तैयारी पूरी कर दी गई है।
आज 8 अगस्त के दिन चुनाव गांधीनगर के स्वर्णिम संकुल 2 में आयोजित किया जाएगा।
वैसे चुनाव विधानसभा में ही होता है लेकिन वहां रीनोवेशन कार्य हो रहा है जिसकी वजह से चुनाव स्वर्णिम संकुल में आयोजित होगा।
सुब्ह 9 बजे से चुनाव की शुरुआत होगी जब्कि चुनाव का वक्त शाम 4 बजे तक रखा गया है।
अकसर लोगो को चुनाव की तारीख का तो पता है लेकिन नतीजे कब सार्वाजनिक होंगे यह पता नही है।
अकसार लोग समज़ रहे है कि चुनाव मंगल के दिन खतम होगा और वोटो की गिनती बुध के दिन होगी हालांकि यह गलत फहमी है।
चुनाव आयोग की घोसणा के अनुसार 4 बजे चुनाव खत्म होने के एक घंटे बाद यानी 5 बजे वोटो की गिनती शुरू होगी और गुजरात विधानसभा के सीर्फ 176 धारासभ्य की वोटो की गिनती करनी है जो तकरीबन 1 घंटे में मुकम्मल हो जाएगी और शाम 6 बजे तो नतीजे सामने भी आ जाएंगे।
गुजरात से राज्यसभा की 3 सीट के चुनाव में भाजपा ने 3 जब्कि कोंग्रेस ने 1 उम्मीदवार खडा किया है।
माना जा रहा है कि भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह और मौजूदा केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी जो कि भाजपा से उम्मीदवार है, आसानी से जीत जाएंगे जबकि तीसरी सीट के लिये कोंग्रेस के उम्मीदवार और कोंग्रेस की मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनीया गांधी के राष्ट्रीय सलाहकार अहमद पटेल और भाजपा के उम्मीदवार बलवंतसिंह राजपूत (जोकि कोंग्रेस के बागी विधायक है) के बीच पिछले दिनो में हुई विधायको की खरीदो-फरोख्त की वजह से कडा और रसप्रद मुकाबला होगा।
हांलाकि यह भी माना जा रहा है कि इस कडे मुकाबले के बीच कोंग्रेस के उम्मीदवार अहमद पटेल विजयी बनेंगे।
Discover more from Millat Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.