गोवा:भाजपा उपाध्यक्ष अनिल होबले ने अपनी पुत्रवधू को दहेज के लिए पिटा मुकदमा दर्ज

पणजी- मिल्लत टाइम्स: पणजी पुलिस ने गोवा भाजपा के प्रदेश उपाअध्यक्ष अनिल होबले,उनकी पत्नी संध्या और बेटे मिलिंद पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है अनिल होबले की पुत्रवधू ने उनपर दहेज़ के लिए मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है.

पणजी के महिला थाने में भाजपा नेता पर उनकी पुत्रवधू श्वेता होबले की माँ ने 498-A,506,1961 और 323 के तहत मामला दर्ज किया है.पुलिस शिकायत के बाद मामले की मेडिकल जांच में श्वेता के गले,आंख और शरीर के कई अंगो में चोट के निशाँन मिले है.

पुलिस ने मीडिया को बताया कि पीड़ित की माँ ने कहा कि होबले के घर से एक फ़ोन आया था जिसमे कहा गया था कि अपनी बेटी को अपने घर ले जाओ लेकिन जब पीड़ित की माँ वहां पहुची तब श्वेता के शरीर में कई ज़गह चोट देखकर आश्चर्यचकित हो गयी इस पर जब होबले से उन्होंने सवाल किया तब उन्होंने जान से मारने की धमकी दी.

समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने भजपा नेता को गिरफ्तार नही किया था वही अनिल होबले ने दहेज़ के लिए मारपीट करने के आरोपों को गलत बताया है और कहा है जब उचित समय आएगा तब वो इस पर सफाई देंगे.


Discover more from Millat Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Millat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading