नई दिल्ली-एम कैसर सिद्दीकी/मिल्लत टाइम्स: सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इसरायली दौरे का सख्त विरोध करते हुए नई दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया । इस विरोध प्रदर्शन की सदारत एस डी पी आई के राष्ट्रीय उपाध्यक्छ एडवोकेट शरफुद्दीन अहमद ने की । उन्होंने अपने भाषण मे कहा की प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी ने इसराइल के साथ हाँथ मिला कर ऐतिहासिक ग़लती की है ।एस डी पी आई के राष्ट्रीय उपाध्यक्छ एडवोकेट शरफुद्दीन अहमद ने कहा की एस डी पी आई हमेशा फलीस्तीन की जनता पर होने वाले ज़ुल्म और ज्यातियों के खिलाफ आवाज़ उठातीं रहेगी और क़ाबिज़ इजराइल और मौजूदा केंद्रीय सरकार की ग़लत पॉलिसियों को जनता के सामने उजागर करती रहेगी। इस विरोध प्रदर्शन मे एस डी पी आई कार्यकर्ताओं ने इजराइल के विरूद्ध और फलीस्तीन की हिमायत मे नारे लगाए। प्रधानमंत्री के इजराइल दौरे के खिलाफ जम कर नारेबाजी की । इस विरोध प्रदर्शन मे पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया के जोनल सेक्रेटरी अनीस अंसारी, आल इंडिया इमाम्स कौंसिल दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्छ मौलाना वारिस, NCHRO दिल्ली प्रदेश से नजमुल जमा समेत सेकड़ो पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।
October 16, 2025