न्यूज़ डेस्क : चार दिनों के अन्दर यूपी में हुए दो रेल हादसों के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अशोक कुमार मित्तल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपना इस्तीफा दे दिया था. अशोक कुमार मित्तल ने अपना इस्तीफा रेल मंत्री सुरेश प्रभु को सौंप दिया था. जिसके बाद सुरेश प्रभु ने अभी ट्विट कर जानकारी दी है कि उन्होंने घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा पीएम मोदी को सौंप दिया है.
बता दें कि यूपी में चार दिनों के अन्दर ही दो रेल हादसा हुआ है जिसमे कई व्यक्ति की मौत हो गई है.पिछले शनिवार को यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली में पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी. जिसमे 22 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. जबकि 97 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीँ दूसरी दुर्घटना भी यूपी के आज़मगढ़ के पास औरेया में हुई है.
कल बीती रात कैफियत एक्सप्रेस डंफर से टकरा गई थी जिसके बाद ट्रेन के इंजन सहित दस डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में 74 लोगों के घायल होने की खबर है. जिसके बाद रेलवे पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे. विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा था. पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने मुजफ्फरनगर हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु से इस्तीफा देने की मांग की थी.
Discover more from Millat Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.