मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली: असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आज ताबड़तोड़ हमला बोला है। तेलंगाना में आज प्रचार का आखिरी दिन है। ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कांग्रेस और भाजपा दोनों को आड़े हाथों लिया।
ओवैसी ने कहा, “राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस हार रही है। वो जनेऊधारी हिंदू हैं। राहुल कहते हैं- मेरा हाथ चूम लो, मेरे साथ आ जाओ। कांग्रेस से कोई मुस्लिम सांसद नहीं जीतता। राहुल बताएं कि ट्रिपल तलाक के मसले पर कांग्रेस ने भाजपा का समर्थन क्यों किया।” एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी, राहुल के उस आरोप से खासे खफा नजर आए जिसमें उन्होंने टीएसआर को भाजपा की बी टीम और ओवैसी की पार्टी को भाजपा की सी टीम बताया था। इस पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा, “मोदी राष्ट्रवाद का तो राहुल सेक्यूलरिज्म का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं। कांग्रेस का सेक्यूलरिज्म धोखा है। हम इन दोनों से कह रहे हैं, जो बरसों से आप लाला की दुकान चला रहे हैं, इसे बंद कर दीजिए। हमें आपके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।”
ओवैसी ने एक सवाल के जवाब में राज ठाकरे के उस आरोप पर भी बात की जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा, ओवैसी की मदद से दंगे कराने की योजना बना रही है।
ओवैसी ने कहा कि इन लोगों को लगता है कि ओवैसी कोई एक टैबलेट है जिसे लेने से इन्हें ताकत मिल जाती है। उनका ग्राफ गिर रहा है, इसलिए मेरा नाम ले रहे हैं। इन्हें छूट है। ये नाम लेने के लिए आजाद हैं।
ओवैसी ने भरोसा जताया कि मौजूदा मुख्यमंत्री केसीआर दोबारा सत्ता संभालेंगे। तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होना है। नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।
Discover more from Millat Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.