मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में “अनेकता में एकता” के ऊपर विशाल रैली…

मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में “अनेकता में एकता” के ऊपर विशाल रैली…

हैदराबाद(सैफुर रहमान)
मानू हैदराबाद केम्पस में 20 सितम्बर को “अनेकता में एकता” के ऊपर ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर एंड्रू फ्लेमिंग और मास कम्युनिकेशन के हेड प्रोफेसर एहतेशाम के अगवाई में एक विशाल रैली निकाली गयी, ये रैली “रूबरू ” के सोसल एक्शन प्रोजेक्ट के तहत मानू के मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के सबनवाज अहमद, सैफुर रहमान, रौनक़ परवीन मोहम्मद सोएब, अज़मत रेज़ा, सिद्दिका फातिमा , अब्दुल मुकित इमरान अहमद, और सायमा , ने पूरी डिपार्टमेंट की मदद से निकाला था, आयोजक सबनवाज अहमद ने कहा;- देश मे नफरत का माहौल बढ़ता जा रहा है, उसी को दूर कर प्रेम की शमा जलाने के लिए हमने इस रैली का आयोजन किया है,

इस मौके पर NSS के जिम्मेदार प्रोफेसर मोहम्मद फ़रयाद , प्रोफेसर मेराज के अलावा मानू छात्र संघ के अध्यक्ष मोहमद फैज़ान, उपाधयक्ष मुस्ताफिज़ सारिक, SIO मानू के जिम्मेदार मोहम्मद ओसामा, कैंपस फ्रंट मानु के छात्र नेता करीमुल् बारी, ANSA पैनल के कन्वेनर अल्तमश खान, नाकिब अकबर , आसिफ रेज़ा, माजीद , यूसुफ , प्रिंस , उम्मे यमन, आएशा समेत बड़े तादाद में छात्र वो छात्राएं मौजूद थे,

शोएब ने कहा मैं अपनी और अपनी पूरी टीम की तरफ से सभी शिक्षकों, साथियो और हमारे मुख्य अतिथि ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर और रूबरू के पूरे टीम का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, के आप सब ने मिल कर हमारे रैली को सफल और इतिहासिक बना दिया


Discover more from Millat Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Millat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading