राजद ने कहा गुजरात दंगे के बाद अगर मोदी 10 साल मुख्यमंत्री रह सकता है तो तेजस्वी क्यो नही

बिहार ,मिल्लत टाइम्स: राजद सोशल मीडिया में लगातार बीजेपी पर हमलावर है. जदयू और बीजेपी जिस तरह से तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर दबाव बना रही है उसे राजद में खलबली मची हुई है और इसलिए राजद लगातार बीजेपी के मुख्यमंत्रीयों पर हमलावर है. ताजा हमले में राजद ने गुजरात दंगो की याद दिलाई है और लिखा है:

2002 के गुजरात दंगो की जांच के लिए बनायीं गयी SIT ने 2012 में मोदीजी को क्लीन चिट दी. मोदीजी इस बीच लगातार मुख्यमंत्री बने रहे. CBI इन्क्वारी चालू होने पर बीजेपी किस मुंह से बिहार के उपमुख्यमंत्री का इस्तीफ़ा मांग रही है.

राजद ने एक और लिस्ट शेयर की है जो इस प्रकार है:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें, #सहारा_बिरला_डायरी के मामले में #इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने काॅर्पोरेट को मुफ़्त में जनता की ज़मीन देनें के लिए भी जनता से माफ़ी मांगी है। गुजरात में 2500 लोगों के कत्ले-आम पर नैतिकता के आधार पर वह गुजरात के मुख्यमंत्री रहते पहले भी इस्तीफा दे ही चुके हैं.

भाजपा अध्यक्ष #अमित_शाह पर कई फ़र्ज़ी #एनकाउंटर का आरोप लगते ही, उन्होंने राजनीति से सन्यास ले लिया है.

गोरखपुर दंगे में संगीन आरोप में एसआईटी जाँच में दोषी पाए जाने के बाद #योगी_आदित्यनाथ नें भी इस्तीफा दे दिया है.

#उमा_भारती के खिलाफ चार्जशीट का पता चलते ही, उन्होंने भी पद से इस्तीफा दे दिया है.

चिक्की घोटाले में फंसी महाराष्ट्र की मंत्री #पंकजा_मुंडे राजनीति से सन्यास लेकर समाजसेवा कर रही हैं.

यूपी भाजपा के अध्यक्ष #केशव_प्रसाद_मौर्य नें, अपने संगीन आरोपों पर माफ़ी मांगते हुए, राजनीति से संन्यास ले लिया है। और रामजन्म भूमि के महंत बननें की कोशिश में लगे हैं.

व्यापम घोटाले में अनगिनत हत्याओं और अकल्पनीय गबन के बाद, भाजपा के मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान स्वेच्छा से जेल चले गए हैं.

चावल घोटाले में भी #रमन_सिंह पद छोड़ चुके हैं। और जेल की ड्योढ़ी पर खड़े हैं, अभी अंदर जगह नहीं हैं.

ललित मोदी मामले में #वसुंधरा जी इस्तीफा दे चुकीं हैं.


Discover more from Millat Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Millat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading