सीतामढ़ी दंगा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने वाली,पोपुलर फ्रंट,इंसाफ मंच,व अन्य संगठनों ने खालिद अनवर के बयान पर दिये कड़ी प्रतिक्रिया मिल्लत टाइम्स के प्रतिनिधि सैफुर से बातचीत में विस्तार से बताया

सीतामढ़ी दंगा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने वाली,पोपुलर फ्रंट,इंसाफ मंच,व अन्य संगठनों ने खालिद अनवर के बयान पर दिये कड़ी प्रतिक्रिया मिल्लत टाइम्स के प्रतिनिधि सैफुर से बातचीत में विस्तार से बताया

सीतामढ़ी बिहार मे हुए दंगों मे भीड़ द्वारा जैनुल अंसारी के कत्ल के बाद बिहार सरकार और प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने मे लगी है

सैफुर रहमान/माल्लत टाइम्स: पिछले दिनों सीतामढ़ी बिहार में मानवता को दहला देने वाला दंगा उत्पन्न हुआ जिसमें एक 80 वर्षीय जैनुल अंसारी को कत्ल कर के जला दिया गया लेकिन इससे भी ज्यादा दुखद बात ये है कि बिहार सरकार सच्चाई को छिपाने की लगातार कोशिश कर रही है इस अपराध में जब सारी मीडिया चुप थी तब मिल्लत टाइम्स ने इस मामले की सच्चाई को सामने लाने का काम किया,जिसके बाद बिहार क्राइम ब्रांच ने मिल्लत टाइम्स को नोटिस भेज दिया अब जदयू के MLC व वरिष्ठ नेता खालिद अनवर यह कह कर रहे है कि जैनुल अंसारी को जलाने की कोशिश थी लेकिन उसे जलाया नहीं गया था और इसे कत्ल नहीं किया गया है। खालिद अनवर द्वारा सच्चाई को छिपाने का एक असफल प्रयास कह सकते है। संपादक शम्स तबरेज़ कासमी से बात करते हुए। खालिद अनवर ने कहा जैनुल अंसारी के कत्ल की खबर गलत है वहीं दूसरे किसी भी हत्या और संपत्ति के नुकसान की खबर को भी अफवाह बताया

जैनुल अंसारी के कत्ल एवं जलाएं जाने की फोटो

उनके इस बयान के बाद लगातार महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया सामने आ रहा है मोमिनीन फाउंडेशन बिहार के अध्यक्ष और बाम सैफ के नेता शर्फुद्दीन कासमी ने कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पोपुलर फ्रंट, इमारते शरिया और खुद प्रशासन वहाँ हुए घटना को सही बताया है ऐसे में खालिद अनवर का यह बयान उनकी मानसिकता सोंंच दर्शाता है उन्हें इसके लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए अगर वे माफी नही मांगते हैं तो हम उनके खिलाफ बड़े पैमाने पर युद्ध छेड़ देंगे
इसी सिलसिले में मिल्लत टाइम्स के हैदराबाद से ब्यूरो चीफ सैफुर रहमान ने सीतामढ़ी दंगा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने वाली संस्था पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और न्याय मंच के ज़िम्मेदारों से बात कर सच्चाई जानने की कोशिश की तो न्याय मंच के राज्य सचिव व भाकपा माले नेता सूरज कुमार सिंह, न्याय मंच राज्य पार्षद आफताब आलम, राज्य कमेटी सदस्य फहद ज़माँ ने प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा कि ज़ैनुन अंसारी को कत्ल किए जाने की सी.सी.टी.वी फोटो मौजूद है

वहीं 05 से 06 और लोगों की हत्या हुई है जिसे जनता डर_डर कर बता रही है, क्योंकी सत्तारूढ़ दल और उनके सहयोगियों के नेता लगातार इन लोगों को डरा रहे है। इसलिए लोग खुलकर नहीं बता पा रहे हैं यहाँ तक कि ज़ैनुल अंसारी के घर के लोग भी खुलकर बात नही रख पा रहे हैं सूरज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की कार रोककर पहचान कर के महिलाओं और पुरुषों को मारा गया है उन्होंने कहा कि यह हिंसा पूरी तरह से योजनाबद्ध था, उन्हें प्रशासन का पूर्ण समर्थन था पोपुलर फ्रंट के राज्य सचिव तौसीफ आलम और डॉक्टर महबूब आलम ने सैफुर से बात करते हुए कहा कि करीब 23 दुकान और कई घर जलाए गए हैं एक होटल, चप्पल शोरूम सहित करीब 08 दुकानें और मधुबन मे 03 घर जिन्हें लूटा और जलाया गया है हम ने खुद देखा है तथा एक गैर-मुस्लिम भाई ने जलाए गए 23 दुकानों और घरों की पूरी जानकारी रखे हुए है,जो इन्होने हमे दिखाए है, तौसीफ आलम ने कहा कि हम न्याय के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।

पोपुलर फ्रंट राज्य कमेटी सदस्य मोहम्मद सनाउल्लाह ने कहा कि खालिद अनवर का बयान पूरी तरह से झूठ पर आधारित है जो किसी के इशारे पर दिया गया लगता है उन्होंने कहा कि बिहार क्राइम ब्रांच द्वारा मिल्लत टाइम्स को भेजा गया नोटिस हक की आवाज को दबाने की एक साज़िश है, ऐसे समय मे हम मिल्लत टाइम्स के साथ खड़े हैं, मिल्लत टाइम्स खुद को अकेला महसूस न करे


Discover more from Millat Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Millat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading