हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी को हराने के लिए भाजपा बना रही है ये प्लान

अध्यक्ष अमित शाह के ‘‘मिशन 2019’’के तहत पार्टी तेलंगाना में ज्यादा से ज्यादा विधानसभा और लोकसभा सीटों पर विजय हासिल करने के लिए रणनीति बना रही है जिसमें असदुद्दीन ओवैसी को हराने की योजना भी शामिल है

भारतीय जनता पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के ‘‘मिशन 2019’’के तहत पार्टी तेलंगाना में ज्यादा से ज्यादा विधानसभा और लोकसभा सीटों पर विजय हासिल करने के लिए रणनीति बना रही है जिसमें हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को हराने की योजना भी शामिल है। तेलंगाना भाजपा के प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने कहा कि ‘मिशन 80’ रणनीति के तहत भाजपा की निगाह 119 विधानसभा सीटों में से 80 सीटों पर और 17 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 15 पर जीत हासिल करने पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्रीय इकाई ओवैसी को हराने की योजना बना रही है। ओवैसी हैदराबाद से तीन बार से लोक सभा सदस्य हैं और एआईएमआईएम के प्रमुख हैं।

राव ने कहा, ‘‘ हम ओवैसी विरोधी लहर पर काम कर रहे हैं। हमारा स्पष्ट तौर पर यह मानना है कि पुराने शहर के मतदाता :एआईएमआईएम के जनाधार वाला क्षेत्र: एआईएमआईएम के बंधक हैं। उनके पास कोई विकल्प नहीं है और यदि उन्हें विकल्प दिया जाए तो पूरे सातों विधानसभा क्षेत्र उस विकल्प के पक्ष में मतदान करेंगे

ने मुस्लिम बहुल क्षेत्रों और देवबंद में असरदार प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में हमने जो हासिल किया वह वही विकल्प है। हमने उत्तर प्रदेश में बिना किसी मुस्लिम उम्मीदवार के अधिकतर सीटें जीतीं हैं। भाजपा नेता ने कहा , ‘‘ऐसा ही कुछ हैदराबाद में होने जा रहा है। हम असदुद्दीन ओवैसी के स्पष्ट विकल्प के तौर पर उभरेंगे और सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता समझ जाएंगे कि यह विकल्प ही जीतने जा रहा है और वह हमारे लिए मतदान करेंगे। यही योजना है।


Discover more from Millat Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Millat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading