अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्रसंघ का आया परिणाम देखिये कौंन बने है नये नेता।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्रसंघ का आया परिणाम देखिये कौंन बने है नये नेता।

अलीगढ(सबनवाज़ अहमद/मिल्लत टाईमस)
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में महीने से चल रही शियासी हलचल आज देर रात थम गई जब छात्र यूनियन के इलेक्शन का परिणाम आया

इस बार छात्र ने अध्यक्ष पद पर सलमान इम्तियाज उपाध्यक्ष पद पर हमजा सुफ़यान और सचिव पद पर हुजैफा अमीर रसादि को जीत का सेहरा पहनाया, वही वीमेंस कॉलेज में अध्यक्ष पद पर आफरीन फातिमा उपाध्यक्ष पद पर नाहिद असद और सचिव पद पर मैमुना अंसारी ने जीत दर्ज की, इसी तरह केबिनेट मेंबर और कोट मेंबर के साथ AMU की नई यूनियन बन कर तैयार हो गई।

अब देखना ये है कि लीडर्स ने जीत से पहले छात्र के मुद्दों को हल करने की और सर सायद के विचार धारा को आगे बढ़ाने की जो वादे किया है वो उस पर कितना काम करते है और कितनी कामयाबी हासिल कर पाते है, और ये भी देखना है कि वो देश को पहले की तरह मजबूत नेतृत्व देने में कामयाब होते है कि नही, क्योकि इससे पहले यहाँ से निकले छात्रों ने देश के मेनस्ट्रीम राजनीतिक में बहुत अहम भूमिका निभाया है।


Discover more from Millat Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Millat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading