इमारत शरियाह से फूड पैकेट्स से भरा ट्रक कटिहार रवाना 

इमारत शरीयाह से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में रीलीफ का कम लगातार जारी है फिल हाल अररिया, पूर्णिया , कटिहार, किशनगंज , पूर्वी चंपारण , पश्चिम चंपारण,   इत्यादि में फूड किट बांटने का  काम हो रहा है । इमारत शरीया के मरकज़ी दफ्तर के इलावा ब्रांच आफिस से भी फूड पैकेट्स से भारी गाडियाँ लगातार बाढ़पीड़ित इलाके में जा रही हैं आज फिर एक ट्रक जिस में पंद्रह सौ फूड पैकेट्स और दूसरे जरूरी समान लदे हुए हैं कटिहार के बारसोई इलाके में भेजा गया है इस ट्रक को भेजने में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड ब्वाएज एसोसिएशन , मौलाना आज़ाद इंजीनियरिंग कॉलेज पटना , मौलाना आलम कासमी इमाम जामा मस्जिद दरया पूर व मुसललियान दरया पूर मस्जिद ,डा0 आज़मी आलमगंज एतयादी का विशेष योगदान रहा । नाज़िम साहब ने अपील की है  किअगर कोई इमारत शरिया में बढ़ पीड़ितों के लिए राशि भेजना चाहते हैं तो वह  निम्न लिखित अकाउंट नंबर में राशि भेज कर सूचना दे सकते हैं
A/C Name: IMARAT SHARIAH
A/C No. 10331726226
Bank  Name: State Bank Of India
Branch: J.C.Road Parna
IFSC Code: SBIN0001233
फोन नंबर : 0612-2555668, 2555351, 8405997542 ​

Discover more from Millat Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Millat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading