नई दिल्ली
इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पूरे भारतवर्ष से 51 चुनिंदा पत्रकारों व 15 समाजसेवियों को विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान देने पर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक श्री राजीव निशाना ने बताया कि एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली नगर पालिका भवन में आयोजित भव्य समारोह में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सुश्री कृष्णा राज, एनडीएमसी के वाइस चेयरमेन श्री करण सिंह तंवर, गुरू कुमारन स्वामी, सरदार तलवंत सिंह-(जिला जज मुख्यालय) श्री भैरो सिंह गुर्जर (अतिरिक्त आयुक्त यातायात) रोहित पुरी, मनोज मलिक( लवली पब्लिक स्कूल) , लाफ्टर फेम राजीव मल्होत्रा, प्रेम भाटिया , हरप्रीत मंगत (पंजाबी गायक) श्रेया बासु (वायस आफ इंडिया फेम) के अलावा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेश झा, मिताली चंदौला,महेश चन्द्रा, सुनील बाल्यान, विजय शर्मा, अजय सेठी, रविन्द्र सिंह,वीरेंद्र डेढा, संजय गुप्ता व मास्टर दिव्यांशु ने शिरकत की। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और संस्था ने जिस प्रकार पूरे देश से चुनिंदा पत्रकारों को भारत की राजधानी में बुलाकर सम्मानित किया है, वास्तव में यह कार्य गागर में सागर भरने के समान है। केंद्रीय महिला बाल विकास राज्यमंत्री सुश्री कृष्णा राज ने कहा कि पत्रकार देश और समाज की मजबूत रीढ है और उनके द्वारा दर्शायी गई खबरों पर ही देश की जनता की पैनी नजर होती है। इसलिए पत्रकारों का भी राष्ट्र निर्माण में बडा योगदान है। एनडीएमसी के वाइस चेयरमेन श्री करण सिंह तंवर ने कहा कि कार्यक्रम में आए हजारों मीडियाकर्मियों को एक साथ एक मंच पर देखकर ऐसा लग रहा है कि हम मीडिया वेलफेयर अवार्ड की जगह फिल्म फेयर अवार्ड कार्यक्रम में तो नही आ गए हैं। कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी सौमेन कोले सचिव तपशील जाति आदिवासी प्रकटन सैनिक कृषि बिकास शिल्प केंद्र, को उनके द्वारा किये गए सराहनीय कार्यो जैसे बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान, डिजिटल इंडिया के कामो में अहम योगदान के लिए सम्मानित किया गया । इनकी संस्था पिछले 37 सालो से आदिवासी लोगो के लिए काम कर रही है तथा
कोलकाता वेस्ट बंगाल में कार्यरत है। कार्यक्रम में दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इन सभी को इम्वा अवार्ड 2017 का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
Discover more from Millat Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.