बंगाल का शेर था नवाब सिराजुदौला-एडवोकेट अन्सार इन्दौरी

बंगाल का शेर था नवाब सिराजुदौला-एडवोकेट अन्सार इन्दौरी

MT News Network प्लासी पश्चिम बंगाल 23 जून।
इतिहास गवाह है की आजतक जितने भी युद्ध हुए उसमें किसी न किसी ने कोई न कोई धोखेबाज़ी और छल ज़रूर किया। अगर मीर जाफर गद्दारी नहीं करता तो बंगाल के शेर सिराजुदौला को बेमौत नहीं मरना पड़ता और भारत पर कब्ज़ा अंग्रेजों का सपना ही रहता ये बात मनावाधिकार संगठन *NCHRO के एड्वोकेट अन्सार इन्दौरी* ने पश्चिम बंगाल के प्लासी में आयोजित एक कार्यक्रम में कही।

उन्होंने कहा कि इन्ही दिनों 1757 में प्लासी का युद्ध लड़ा गया था। 23 जून को इसकी सालगिरह मनाई जाती है। आज इसकी सालगिरह में उन्हें भी बुलवाया गया था।ये कार्यक्रम आज अंतर्राष्ट्रीय शांति संगठन *भारत बांग्लादेश पकिस्तान पीपुल्स फोरम और साऊथ एशिया यूथ फ्रंट* ने प्लासी में आयोजित किया था।

प्लासी का युद्ध 23 जून 1757 को मुर्शिदाबाद के दक्षिण में 22 मील दूर नदिया जिले में गंगा नदी के किनारे ‘प्लासी’ नामक स्थान में हुआ था। इस युद्ध में एक ओर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना थी तो दूसरी ओर थी बंगाल के नवाब सिराज़ुद्दौला की सेना। कंपनी की सेना ने रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व में नबाव सिराज़ुद्दौला को हरा दिया था। युद्ध को भारत के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है इस युद्ध से ही भारत की गुलामी की कहानी शुरू होती है।

राबर्ट क्लाइव (1725-1774 ई.) भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के संस्थापक थे| इनका मन पढाई लिखाई में तो लगता नहीं था बस इनके पिता जी इन्हें पढ़ाने के चक्कर में कभी किसी तो कभी किसी स्कूल में डाला करते थे | १८ वर्ष की आयु में मद्रास के बंदरगाह पर क्लर्क बनकर आये। यहीं से उसका ईस्ट इंडिया कंपनी का जीवन आरंभ होता है।

सिराज-उद्दौला (1733-2 जुलाई,1757) बंगाल, बिहार और उड़ीसा के संयुक्त नवाब थे। उनके शासन का अंत ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का आरंभ माना जाता है। अंग्रेज़ उसे हिन्दुस्तानी सही ना बोल पाने के कारण सर रोजर डॉवलेट कहते थे। इनका पूरा नाम मिर्ज़ा मोहम्मद सिराज उद-दवला था|

कम्पनी हर हाल में अपने व्यापारिक हितों की रक्षा और उनका विस्तार चाहती थी। कम्पनी 1717 मे मिले दस्तक पारपत्र का प्रयोग कर के अवैध व्यपार कर रही थी जिस से बंगाल के हितों को नुकसान होता था। नवाब जान गये थे की कम्पनी सिर्फ़ व्यापारी नही थी।

1756 की संधि नवाब ने मजबूर हो कर की थी जिस से वो अब मुक्त होना चाहता था कम्पनी ख़ुद ऐसा शासक चाहती थे जो उसके हितों की रक्षा करे। मीर जाफर, अमिचंद, जगतसेठ आदि अपने हितों की पूर्ति हेतु कम्पनी से मिल कर जाल बिछाने मे लग गए।

रोबर्ट क्लाइव ये जानता था की आमने सामने का युद्ध हुआ तो एक घंटा भी नहीं लगेगा और हम युद्ध हार जायेंगे और क्लाइव ने कई बार चिठ्ठी लिख के ब्रिटिश पार्लियामेंट को ये बताया भी था। इन दस्तावेजों में क्लाइव की दो चिठियाँ भी हैं। जिसमे उसने ये प्रार्थना की है की अगर पलासी का युद्ध जीतना है तो मुझे और सिपाही दिए जाएँ। उसके जवाब में ब्रिटिश पार्लियामेंट के तरफ से ये चिठ्ठी भेजी गयी थी की हम अभी (1757 में) नेपोलियन बोनापार्ट के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं और पलासी से ज्यादा महत्वपूर्ण हमारे लिए ये युद्ध है और इस से ज्यादा सिपाही हम तुम्हे नहीं दे सकते।

रोबर्ट क्लाइव ने तब अपने दो जासूस लगाये और उनसे कहा की जा के पता लगाओ की सिराजुदौला के फ़ौज में कोई ऐसा आदमी है जिसे हम रिश्वत दे लालच दे और रिश्वत के लालच में अपने देश से गद्दारी कर सके। उसके जासूसों ने ये पता लगा के बताया की हाँ उसकी सेना में एक आदमी ऐसा है जो रिश्वत के नाम पर बंगाल को बेच सकता है और अगर आप उसे कुर्सी का लालच दे तो वो बंगाल के सात पुश्तों को भी बेच सकता है। और वो आदमी था मीरजाफर और मीरजाफर ऐसा आदमी था जो दिन रात एक ही सपना देखता था की वो कब बंगाल का नवाब बनेगा।
इस तरह से युद्ध से पूर्व ही मीर जाफर सहित नवाब के तीन सेनानायक, उसके दरबारी, तथा राज्य के अमीर सेठ जगत सेठ आदि से कलाइव ने षडंयत्र कर लिया था। और इसके बाद अंग्रेजों ने भारत में शासन की नींव डाली।

कार्यक्रम का आयोजन करने वाले अंतर्राष्ट्रीय शांति संगठन *भारत बांग्लादेश पकिस्तान पीपुल्स फोरम और साऊथ एशिया यूथ फ्रंट* का उददेश्य है कि वो ऐसा भारत बनाए जिसमे हिंसा की कोई जगह न हो।जनता को अधिकार दिए जाये,देश की सेना देश की जनता पर गोली चलाना बन्द करे,भारत पाकिस्तान बांग्लादेश,और अफगानिस्तान के आपसी रिश्ते मधुर रहे।

कार्यक्रम में देश के कई संगठनों और जाने माने लोगों ने भाग लिया।


Discover more from Millat Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Millat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading