मिल्लत टाइम्स पटना,बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने शाम पौने 5 बजे समिति सभागार में मीडिया के सामने बोर्ड नतीजों की घोषणा की.
बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं, लेकिन एक साथ लाखों स्टूडेंट्स के एक ही वेबसाइट पर आ जाने से साइट ठप्प होने की आशंका है इसलिए थोड़ा इंतजार करें, परेशान न हो.indiaresult2018 पर देख ले
बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में इस बार का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में 18.77 प्रतिशत ज्यादा छात्र पास हुए हैं. इस बार का रिजल्ट 68.89 प्रतिशत है जबकि पिछले साल रिजल्ट 50.12 प्रतिशत रहा था. शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि इस बार प्रश्नपत्रों में 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव सवालों को शामिल किया गया था.
Discover more from Millat Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
