यूरोप में इस्लामोफोबिया ने नया रूप इख्तियार कर लिया ” Punish a Muslim day” मनाने की तैयारियां

यूरोप में इस्लामोफोबिया ने नया रूप इख्तियार कर लिया  ” Punish a Muslim day” मनाने की तैयारियां

यूरोप में इस्लामोफोबिया ने नया रूप इख्तियार कर लिया
” Punish a Muslim day” मनाने की तैयारियां,
(मुस्लिमों को मारो)

नीचे जो पत्र है यूरोप में तेज़ी से फैलाया जा रहा है

#Punish_A_Muslim_Day

इंगलैंड में लोगों के घरों में एक letter बाक़ायदा उनके address पर post किया गया. जिसमें वहाँ के रहने वाले ईसाईयों को मुसलमानों के ख़िलाफ़ भड़काया और उकसाया गया. letter में बताया गया कि इंगलैंड में 3 अप्रैल को मुसलमानों को सज़ा देने का दिन मनाया जा रहा है. जिस में सज़ा देने वालों कुछ इस तरह प्वाइंट्स दिये जाएंगे :

1. मुसलमान को गाली देने पर 10 points
2. मुस्लिम औरत के सर से स्कार्फ़ ख़ींचने पर 25 points
3. मुसलमान के चेहरे पर तेज़ाब फेंकने पर 50 points
4. मुसलमान की पिटाई करने पर 100 points
5. मुसलमान को electric shock से torture करने पर 250 points
6. मुसलमान को गन, चाकू, गाड़ी या किसी और तरीक़े से क़त्ल करने पर 500 points
7. मस्जिद को बम से उड़ाने या आग लगाने पर 1000 points
8. मक्का पर nuclear attack करने पर 2500 points


Discover more from Millat Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Millat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading